उत्तरकाशी :सिलक्यारा सुरंग हादसे में आज बड़ी सफलता मिली है। हादसे के 17वें दिन रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहा और मजदूर धीरे-धीरे बाहर आने लगे हैं। सुरंग में ब्रेकथ्रू के साथ ही टनल से पहला श्रमिक बाहर आ गया है।
28 Nov 20231:44:44 PM
सुरंग में हुआ ब्रेकथ्रू
उत्तरकाशी। सुरंग में फंसे सबा अहमद के भाई ने कहा कि ब्रेकथ्रू हो गया है श्रमिकों तक एस्केप टनल बन चुकी है। जल्द ही सभी बाहर आ जाएंगे।
Uttarkashi Tunnel Rescue पहला श्रमिक आया बाहर
उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग हादसे में आज बड़ी सफलता मिली है। हादसे के 17वें दिन रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहा और मजदूर धीरे-धीरे बाहर आने लगे हैं। सुरंग में ब्रेकथ्रू के साथ ही टनल से पहला श्रमिक बाहर आ गया है।
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: सुरंग में हुआ ब्रेकथ्रू
उत्तरकाशी। सुरंग में फंसे सबा अहमद के भाई ने कहा कि ब्रेकथ्रू हो गया है श्रमिकों तक एस्केप टनल बन चुकी है। जल्द ही सभी बाहर आ जाएंगे।
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: सुरंग के अंदर ही थोड़ी देर रखे जाएंगे श्रमिक
उत्तरकाशी। सुरंग से बाहर निकल जाने के बाद श्रमिकों को सुरंग के अंदर ही सुरक्षित स्थान पर कुछ समय के लिए रखा जाएगा
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: सुरंग में हुआ ब्रेकथ्रू, अंदर पहुंची एंबुलेंस
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी टनल हादसे में 17वें दिन बड़ी सफलता मिली है। आखिरकार टनल में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए जारी रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है। सुरंग में ब्रेकथ्रू हो गया है और मजदूरों को निकालने के लिए स्केप टनल बनाई जा रही है। सुरंग के अंदर एंबुलेंस, गद्दे और स्ट्रेचर ले जाया गया है।
28 Nov 20231:35:17 PM
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: वर्टिकल ड्रिलिंग और मैनुअल ड्रलिंग दोनों है जारी: महमूद अहमद
उत्तरकाशी। नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के एमडी महमूद अहमद ने कहा कि एसजेवीएनएल द्वारा वर्टिकल ड्रिलिंग की जा रही है। कुल 86 मीटर में से 44 मीटर तक ड्रिलिंग पूरी हो चुकी है…टीएचडीसी ने आज 7वां विस्फोट किया। इसलिए , हमें 1.5 मीटर और फायदा हुआ। काम जारी है, सुरंग के अंदर जो किया जा रहा है वह 55.3 मीटर तक पूरा हो गया है।
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: जियो की डेटा और वॉयस सेवाएं कराई गई उपलब्ध
उत्तरकाशी। जियो के कर्मचारी वर्टिकल ड्रिलिंग करने वालों की मदद कर रहे हैं। इस वर्टिकल लोकेशन पर 12 घंटे के भीतर जियो की डेटा और वॉयस सेवाएं उपलब्ध कराई गई है
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: पुजारी संग अर्नोल्ड डिक्स ने की श्रमिकों के लिए प्रार्थना
उत्तरकाशी। अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स लगातार सिल्कयारा सुरंग के पास ही हैं। वह रेस्क्यू पर नजर बनाए हुए हैं। आज 41 श्रमिकों की सुरक्षित निकासी के लिए एक पुजारी के साथ अर्नोल्ड डिक्स भी प्रार्थना करते नजर आए।
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: 55 मीटर टनल तैयार, बस 4 मीटर की दूरी और
उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग में रेस्क्यू कार्य लगातार जारी है रैट माइनर की टीम एस्केप टनल बनाने के काम में लगातार जुटी हुई है। 55 मीटर टनल बनाई जा चुकी है अब 3 से 4 मीटर ही टनल शेष रह गई
Uttarkashi Tunnel Rescue सुरंग के अंदर ही बनाए जा रहे हैं अस्थायी कैंप
स्वास्थ्य विभाग ने सुरंग के अंदर अस्थायी कैंप बनाने की तैयारी की शुरू। यहीं की जाएगी बाहर निकाले जाने वाले श्रमिकों की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच। इसके बाद सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ अथवा जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी ले जाया जाएगा।
Uttarkashi Tunnel Rescue : पीएम मोदी ने सीएम धामी से ली रेस्क्यू पर जानकारी
उत्तरकाशी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सुरंग में फंसे श्रमिकों का कुशल क्षेम जाना। प्रधानमंत्री ने ड्रिलिंग के संबंध में संपूर्ण जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा अंदर फंसे श्रमिकों के साथ ही बाहर राहत बचाव कार्य में जुटे लोगों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा अंदर फंसे श्रमिकों के परिजनों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो। साथ ही प्रधानमंत्री ने आगामी रणनीति पर भी चर्चा की।
Uttarkashi Tunnel Rescue : पहाड़ ने हमें एक चीज सिखाई, विनम्र रहना: अर्नोल्ड डिक्स
उत्तरकाशी। अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स ने कहा कि हम पहले भी सकारात्मक रहे हैं और मैं आज भी सकारात्मक हूं। आज पहला दिन है जब मैंने कहा कि मुझे अच्छा लग रहा है। पहाड़ की चोटी पर ड्रिलिंग बिल्कुल सही हो रही है। सुरंग में भी ड्रिलिंग का काम अच्छा चल रहा है। पहाड़ ने हमें एक बात बताई है, वह है विनम्र होना…41 आदमी, जल्द ही अपने घर सुरक्षित जाएंगे।
Uttarkashi Tunnel Rescue परिवार को दिए गए तैयार रहने के निर्देश
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे हुए 41 मजदूरों के परिजनों को तैयार रहने और मजदूरों के कपड़े और बैग तैयार रखने को कहा गया है। मजदूरों को रेस्क्यू कर बाहर निकालकर चिन्यालीसौड़ अस्पताल ले जाया जाएगा। इसकी भी तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
28 Nov 202311:12:30 AM
Uttarkashi Tunnel Rescue बढ़ाई गई सुरंग की सुरक्षा, पीएमओ की टीम मौजूद
उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए बचाव अभियान निरंतर जारी है। मैनुएल ड्रिलिंग करीब 54 मीटर के करीब पहुंचने वाली है। सुरंग के आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। साथ ही सुरंग के मुहाने में अधिकारियों की गतिविधि निरंतर जारी है। पीएमओ की टीम भी मौके पर मौजूद हैं । जिनमें प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे और पीएमओ में उपसचिव मंगेश घिल्डियाल भी मौके पर मौजूद है।
28 Nov 202310:41:58 AM
Uttarkashi Tunnel Rescue Live : मौसम खराब, रेस्क्यू में बाधा
रुड़की। उत्तरकाशी टनल हादसे के रेस्क्यू ऑपरेशन में मौसम बाधा बन रहा है। रुड़की और आसपास के क्षेत्र में रात से ही बादल छाए हुए हैं अल सुबह बूंदाबांदी भी हुई है। इसके साथ ही ठंड बढ़ गई है। ऐसे में रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है।
28 Nov 202310:38:51 AM
Uttarakhand Tunnel Crash News Live Updates: सिलक्यारा के पास पहुंची वर्टिकल ड्रिलिंग मशीन
उत्तरकाशी। ट्राला चालक राजू बिष्ट ने बताया कि वर्टिकल ड्रिलिंग के लिए मशीन सिलक्यारा के निकट पहुंची है। यह मशीन सोमवार को सुबह 5:00 बजे से लेकर रात 1:00 बजे तक धरासू बैंड के पास ही फंसी रही। सड़क मार्ग सुरक्षित नहीं मिली। ऋषिकेश से यहां मशीन शनिवार को चली थी जो रविवार को कमांद तक ही पहुंच पाई। फिर वहां से ट्राला बदलना पड़ा।
28 Nov 202310:09:57 AM
Uttarkashi Tunnel Rescue: जल्द ही मिलेगी सफलता: सीएम धामी
उत्तरकाशी। सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी पहुंचे। उन्होंने रेस्क्यू का जायजा लिया। सीएम धामी ने अपडेट देते हुए कहा कि सभी इंजीनियर, विशेषज्ञ और अन्य लोग पूरी ताकत से काम कर रहे हैं। अभी तक पाइप 52 मीटर अंदर तक चला गया है। जिस तरह से काम चल रहा है, हमें उम्मीद है कि जल्द ही कोई सफलता मिलेगी
28 Nov 20239:40:32 AM
Uttarkashi Tunnel Rescue : सिल्कयारा पहुंचे सीएम धामी, रेस्क्यू का लेंगे जायजा
उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिल्कयारा पहुंचे। सिल्कयारा सुरंग हादसे में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है
28 Nov 20238:36:46 AM
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: 2 मीटर की मैनुअल ड्रिलिंग हो चुकी है पूरी
उत्तरकाशी। सिल्कयारा सुरंग के दृश्य जहां 41 श्रमिकों को बचाने का अभियान जारी है। बचाव सुरंग के अंदर मैनुअल ड्रिलिंग चल रही है और पाइप को धकेलने के लिए ऑगर मशीन का उपयोग किया जा रहा है। अंतिम अद्यतन के अनुसार, लगभग 2 मीटर की मैनुअल ड्रिलिंग पूरी हो चुकी है।
28 Nov 20238:14:56 AM
Uttarkashi Tunnel Rescue: लगभग 5-6 मीटर जाना और बाकी: क्रिस कूपर
उत्तरकाशी। माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ क्रिस कूपर ने कहा कि कल रात रेस्क्यू ऑपरेशन बहुत अच्छा हुआ। हम 50 मीटर पार कर चुके हैं। अब लगभग 5-6 मीटर जाना बाकी है…कल रात हमारे सामने कोई बाधा नहीं थी। यह बहुत अच्छा लग रहा है सकारात्मक तरीके से हम आगे बढ़ रहे हैं।
28 Nov 20237:47:46 AM
Uttarkashi Tunnel Rescue: जारी है मैनुअल ड्रिलिंग
उत्तरकाशी। सुरंग के अंदर चल रही मैनुअल ड्रिलिंग का पहला दृश्य सामने आया है। पाइप को अंदर डालने के लिएऑगर मशीन का उपयोग किया जा रहा है। अब तक करीब 2 मीटर मैनुअल ड्रिलिंग का काम पूरा हो चुका है।
28 Nov 20236:30:47 AM
श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए तीसरी कार्ययोजना पर भी हो रहा काम
तीसरी कार्ययोजना का इस्तेमाल तब किया जाएगा जब टनल में डाले गए पाइप पुश करने का प्रयास सफल नहीं होगा तो रैट माइनर्स सुरंग में एक से डेढ़ मीटर की मैनुअल ड्रिलिंग करेंगे। इसके बाद इस स्थान पर एक विशेष सीमेंटिंग स्प्रे किया जाएगा ताकि यहां से मलबा नीचे न गिरे। फिर ड्रिफ्ट बनाने के लिए बाहर पाइप को 10 से 12 इंच के तीन लंबवत टुकडों में काट कर पाइप के भीतर काम कर रहे कार्मिकों तक भेजा जाएगा, जो इन्हें एंगल वेल्ड कर पाइप के अग्रिम सिरे में जोड़ेंगे।
28 Nov 20235:32:19 AM
16वें दिन बचावकर्मियों ने झोंकी ताकत
राहत एवं बचाव अभियान के 16वें दिन इन श्रमिकों को जल्द सकुशल बाहर निकालने की उम्मीद बलवती होती दिखी। श्रमिकों तक पहुंचने के लिए सुरंग के ऊपरी हिस्से से एसजेवीएनएल वर्टिकल ड्रिलिंग की गई, जबकि सिलक्यारा की तरफ से स्टील पाइप की हारिजांटल निकास सुरंग बनाने को रैट माइनर्स की टीम मोर्चे पर डटी रही।
28 Nov 20233:56:29 AM
मौसम ने भी दिया साथ
एनडीएमए के सदस्य (सेनि.) ले. जनरल सैयद अता हसनैन ने सिलक्यारा में चल रहे बचाव अभियान में मौसम ने भी साथ दिया। सोमवार को अधिकांश समय बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले क्षेत्रों में वर्षा की संभावना जताई थी। इससे बचाव दलों की चिंता बढ़ी हुई थी। मगर मौसम अनुकूल रहने से बचाव दलों ने राहत की सांस ली और बचाव कार्य जारी रहा।
28 Nov 20233:01:13 AM
औगर मशीन के हिस्सों को काटकर निकाला गया बाहर
एसजेवीएनएल ने 36 मीटर ड्रिलिंग पूरी कर ली है। सुरंग के मुहाने की तरफ से बन रही निकास सुरंग की ड्रिलिंग के दौरान फंसे औगर मशीन के हिस्सों को भी 70 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काटकर निकाल लिया गया है। इस तरफ से 86 से 88 मीटर ड्रिलिंग की जानी है।
28 Nov 20231:57:46 AM
रैट माइनर्स ने की डेढ़ मीटर की खुदाई
मैनुअल कटिंग के लिए मोर्चे पर रैट माइनर्स जुटे हुए हैं, सुरंग के नौ से 12 मीटर को मैनुअल तरीके से कटिंग के लिए रैट माइनर्स की टीम जुटी हुई है। रैट माइनर्स ने लगभग डेढ़ मीटर सुरंग खोद ली है। इस दिशा से अब तक 49.5 मीटर सुरंग तैयार हो गई है। रैट माइनर्स जैसे-जैसे सुरंग खोद रहे हैं वैसे-वैसे औगर मशीन से 800 मिमी व्यास के पाइप को भीतर धकेला रहा है।
28 Nov 202312:49:48 AM
ओडिशा के श्रम मंत्री ने की श्रमिकों से बात
ओडिशा के श्रम मंत्री शारदा प्रसाद नायक ने सिलक्यारा टनल में ओडिशा के श्रमिकों से बात की। श्रम मंत्री ने बताया कि घटना के तुरंत बाद ओडिशा सरकार ने दो अधिकारियों को सिलक्यारा भेजा था, जो अभी तक यहीं कैंप कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी तीन श्रमिकों के स्वजन को लेकर आए हैं। उनकी तीन श्रमिकों से बातचीत हुई है।भगवान जगन्नाथ की कृपा से सभी सकुशल अपने घर जाएंगे। बता दें कि उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में ओडिशा के पांच श्रमिक फंसे हुए हैं।