दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर खराब, कई इलाकों में AQI 900 के पार पहुंचा

Spread the love

दिवाली के बाद से ही वायु प्रदूषण के स्तर में इजाफा हुआ है जश्न के बाद से दिल्ली-एनसीआर सहित कई इलाकों की हवा जहरीली हो गई है.प्रदूषण के स्तर में बहुत इजाफा हो गया है. देश की राजधानी सहित प्रदेश की राजधानी की भी हवा में जहर सा घुल गया है.

AQI लेवल की तो दिल्ली में कई इलाकों में AQI 900 के पार पहुंच गया है. आनंद विहार में AQI 969 हो गया है. आरके पुरम में AQI 522 पहुंच गया है. पंजाबी बाग में AQI 499 है तो पूसा में AQI 970 है.

वहीं सोनिया विहार में AQI 588,JLN स्टेडियम में AQI 974 हो गया है. नोएडा सेक्टर-62 में AQI 193, सेक्टर-1 में AQI 185 हो गया है.तो गाजियाबाद वसुंधरा में AQI 189, लोनी में AQI 180 हो गया है.

हालांकि तीन दिन पहले हुई बारिश ने दिल्ली वासियों को प्रदूषण से राहत तो दिलाई थी.पर दिवाली और पटाखों की वजह से हवा की गुणवत्ता फिर से खराब हो गई है.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *