केदारनाथ धाम में राहुल गांधी-वरुण गांधी की मुलाकात, अटकलों का बाज़ार गर्म

Spread the love

केदारनाथ के दर पर राहुल गांधी और वरुण गांधी की मुलाकातो से अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया है। हर तरफ यही चर्चा हो रही है कि ये मुलाकात महज संयोग है या फिर सोची समझी रणनीति। दोनों की मुलाकात बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के वेटिंग रूम में हुई..वरुण वेटिंग रूम के बाहर खड़े थे..राहुल की नज़र उन पर पड़ी तो मिलने के लिए आगे बढ़े…उसके बाद दोनों भाइयों के बीच जमकर बातचीत हुई..

मंदिर समिति के पुजारियों के सामने ये मुलाकात हुई…चश्मदीद बताते हैं कि राहुल बेहद गर्मजोशी से वरुण की बेटी से मिले। दोनों चचेरे भाई हैं लेकिन सार्वजनिक तौर पर दोनों की मुलाकात कम ही होती है

बीजेपी के साथ वरुण गांधी के राजनीतिक सितारे गर्दिश में हैं…यहां तक कि वरुण कई बार सरकार की खुलेआम आलोचना भी कर चुके हैं..जिसके बाद पीलीभीत से उनको टिकट मिलने की संभावनाओं पर सवाल खडे हो रहे हैं…ऐसे में राहुल से ये मुलकात क्या रंग लाती है…ये आने वाले वक्त में देखना बेहद दिलचस्प होगा।https://youtube.com/shorts/eoFSmROcHsA


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *