चीन की एक प्राइवेट कंपनी के रॉकेट ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। इस रॉकेट ने उड़ान भी भरी और लैंडिग भी की। अब तक प्राइवेंट कंपनियों में एलन मस्क ही इस इंडस्ट्री के किंग माने जाते थे..लेकिन अब चीन की प्राइवेट स्पेस कंपनी के इस वीडियो ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है.
यह भी पढ़े :साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के वीडियो वायरल के बाद, अब कैटरीना कैफ के तस्वीर के साथ छेड़-छाड़
दुनिया के कई देश इस टेक्नॉलॉजी के लिए जूझ रहे हैं…लेकिन अब अमेरिका के बाद चीन भी इसमें आगे निकल गया है…ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है…यूजर्स एलन मस्क को टैग करके लिख रहे हैं कि अब स्पेस में नया कॉंपटीशन आ गया है। स्पेस साइंस में दिलचस्पी रखने वाले जानते हैं ये कितनी कठिन टेकनीक है लेकिन इसकी कामयाबी ने चीन को दुनिया में फिर आगे खड़ा कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि इस सक्सेज फुल टेस्ट फ्लाइट के बाद जल्द ही कंपनी अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर उड़ान भर सकती है।