UKPSC Admit Card 2023: सहकारिता पर्यवेक्षक और पर्यावरण पर्यवेक्षक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी,ऐसे करें डाउनलोड, ये रहा लिंक

Spread the love

उत्तराखण्ड को-ऑपिरेटिव सुपरवाइजर और इन्वार्यमेंट सुपरवाइजर भर्ती के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए अपडेट। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन सं.A-2/DR/S-3/2023-24 के माध्यम से विज्ञापित सहकारिता पर्यवेक्षक एवं पर्यावरण पर्यवेक्षक (समूह-ग) परीक्षा-2023 में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। आयोग द्वारा यूकेपीएससी सुपरवाइजर एडमिट कार्ड 2023 को 4 नवंबर को जारी किए गए, जिसे उम्मीदवार परीक्षा तिथि 19 नवंबर तक डाउनलोड कर सकते हैं।

  • UKPSC Admit Card 2023: ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड, ये रहा लिं

ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित की जा रही सहकारिता पर्यवेक्षक और पर्यावरण पर्यवेक्षक परीक्षा 2023 के लिए आवेदन किया है, वे पहले चरण में आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपना प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेसाइट, ukpscnet.in पर एक्टिव किए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र डाउनलोड पेज पर अपनी ईमेल आइडी या मोबाइल नंबर और पासवर्ड को भरकर सबमिट करना होगा। हालांकि, उम्मीदवार अपनी अप्लीकेशन आइडी व डेट ऑफ बर्थ या नाम व पिता का नाम एवं डेट ऑफ बर्थ से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

हालांकि, उम्मीदवार अपनी अप्लीकेशन आइडी व डेट ऑफ बर्थ या नाम व पिता का नाम एवं डेट ऑफ बर्थ से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

UKPSC एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड लिंक

UKPSC Admit Card 2023: 2 घंटे की होगी परीक्षा

यूकेपीएसससी द्वारा सहकारिता पर्यवेक्षक और पर्यावरण पर्यवेक्षक परीक्षा के लिए निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक परीक्षा 2 घंटे की होगी और इसमें सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन तथा विषयपरक जानकारी से सम्बन्धित कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित हैं। हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि इस परीक्षा निगेटिव मार्किंग भी होगी, जिसके अंतर्गत हर गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटे जाएंगे। 

यह भी पढ़े –उत्तराखंड में चल रहे हैं अवैध मदरसे, रिपोर्ट में हुआ चौकानें वाला खुलासा


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *