उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में थाना सिरौली क्षेत्र की एक मंदबुद्धि युवती के साथ एक अधेड़ ने तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया है। आरोपी को भीड़ ने रंगे हाथों पकड़ कर जमकर पिटाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर किसी ने बनाकर वायरल कर दिया अब वह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फिलहाल थाना सिरौली पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
दरअसल थाना सिरौली क्षेत्र के एक गांव की मंदबुद्धि लड़की दुकान से घर जा रही थी तभी रास्ते में एक अधेड़ व्यक्ति ने युवती को तमंचा दिखाकर जबरन पकड़कर अपने घर में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया है। इस दौरान लोगों ने उसे देख लिया और सबको बता दिया तभी वहां भीड़ जमा हो गई।
मुंह पर पोता कालिख जमकर पीटा वीडियो वायरल
घर का दरबाजा खुलवाने की कोशिश की पर नहीं खुलने पर भीड़ ने दरबाजा तोड़ दिया और दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया और अधेड़ की पिटाई करने लगे। भीड़ ने पीटते हुए पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस की लापरवाही पर लोग रात में ही थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। देर रात थाना सिरौली पुलिस ने आरोपी सुनील कुमार गुप्ता उर्फ डबलू पर मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल को भेज दिया है।