ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, देहरादून में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत एवं चौखुटिया निवासी डॉ बलवंत एवं डॉ जाहन्वी रावत को देहरादून में अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं तकनीकी सम्मेलन में टीचर ऑफ द ईयर और एक्सीलेंस इन रिसर्च पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है .
यह पुरुस्कार उन्हें उत्तराखंड सरकार के अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन की गरिमामयी उपस्थिति में और उनके हाथे से दिया गया । सम्मेलन का आयोजन देहरादून यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के सभागार में किया गया । बता दे की डॉ बलवंत रावत एवं डॉ जाहन्वी रावत मूलतः उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया के रहने वाले है और यह दोनो चांदीखेत निवासी गंगासिंह रावत और देवकी देवी के पुत्र – पुत्रवधू है ।
डॉ जाहन्वी रावत डॉक्टर बलवंत रावत
इससे पूर्व भी डॉ बलवंत को कई राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पुरुस्कारों से नवाजा गया है जिसमें वें इंडियन साइंस कांग्रेस बेंगलुरु में पूर्व उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू द्वारा प्रदत्त बेस्ट प्रेजेंटेशन अवार्ड मुख्य है ।दोनों ने आज के इस पुरुस्कार का श्रेय अपने माता पिता गुरुजनों एवं चांदीखेत वासियों को समर्पित किया ।