IAS-PCS Officer Transfer: आईएएस और पीसीएस अफसरों का तबादला,देखे लिस्ट

Spread the love

उत्तर प्रदेश में कई जिलों के आईएएस और पीसीएस अफसर बदले गए हैं। देर रात आईएएस और पीसीएस अफसरों का तबादला किया गया है। निधि बंसल (IAS 2020) ज्वाइंट मजिस्ट्रेट झांसी को CDO सीतापुर बनाया गया है। आईएस अक्षत वर्मा वाराणसी के नए नगर आयुक्त बनाए गए हैं। वहीं पुलकित गर्ग को वीसी वाराणसी विकास प्राधिकरण बनाया गया। 

वाराणसी में नगर आयुक्त रहे शिपू गिरी को विशेष सचिव उच्च शिक्षा बनाया गया है। सत्यप्रकाश, अपर आयुक्त आबकारी से नगर आयुक्त झांसी के पद पर भेजे गए हैं। अभिषेक गोयल (IAS 2016) वीसी वाराणसी प्राधिकरण को विशेष सचिव खाद्य रसद बनाया गया है।

पीसीएस अफसरों के भी हुए तबादले
पीसीएस राम शंकर प्रथम ओएसडी लखनऊ विकास प्राधिकरण का तबादला हुआ है। पीसीएस राम शंकर अलीगढ़ के नये सिटी मैजिस्ट्रेट बनाये गये हैं। पीसीएस श्याम कुमार एसडीएम वाराणसी से एसडीएम गोंडा बनाये गये हैं। पीसीएस रश्मि कुमारी को एसडीएम बरेली से एसडीएम मुरादाबाद बनाया गया है। पीसीएस आशाराम वर्मा को एसडीएम रायबरेली से एसडीएम मिर्जापुर बनाया गया है। पीसीएस सचिन राजपूत को एसडीएम पीलीभीत से एसडीएम मुरादाबाद बनाया गया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *