उत्तराखंड पुलिस फिर सवालों में: पत्रकार के बाद महिला नेता के साथ बदसलूकी का आरोप

Spread the love

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री के विकास शर्मा के दखल के बाद एसएसपी बोले सॉरी।

Rudrapur News :इस बार आरोप उधम सिंह नगर में ट्रांजिट थाने के एसएचओ पर है। बीजेपी किच्छा ग्रामीण महिला मंडल की अध्यक्ष दीपा राय ने आरोप लगाया है कि एसएचओ ने उन्हें थाने में ना केवल गंदी गालियां दीं। उनका मोबाइल भी छीन लिया। बीजेपी के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा की सख्ती के बाद एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी ने इसके लिए खेद जताया। एसएसपी ने नेताओं को भरोसा दिया कि इस तरह की घटनाएं दुबारा नहीं होंगी।

क्या है पूरा मामला?

गुरुवार की शाम दीपा राय कुछ कार्यकर्ताओं के साथ एक लड़की की शिकायत लेकर थाने पहुंची। उनका आरोप है कि दो बार शिकायत देने के बाद भी पुलिस उनकी बात को अनसुना करती रही। इतना ही नहीं पुलिस ने दूसरे पक्ष की बात ही सुनी और इनकी तरफ ध्यान ही नहीं दिया। दीपा के मुताबिक एसएचओ ने उन्हें अपने कार्यालय के कमरे में बुलाकर गंदी गालियां दीं। महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों ने उनके साथ धक्का मुक्की की और मोबाइल छीन लिया। उन्हें 20 मिनट तक दूसरे कमरे में बिठाकर रखा गया। उनके साथ आए कार्यकर्ताओं को थाने के बाहर बिठाकर रखा।

विकास शर्मी ने एसएसपी से की शिकायत

घटना के बाद बीजेपी के प्रदेश महामंत्री विकास शर्मा एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसएसपी डॉ. टी मंजूनाथ से कड़े शब्दों मेें इसकी शिकायत की। विकास शर्मा ने कहा कि बीजेपी हो या दूसरी पार्टी के कार्यकर्ता सबके साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करना चाहिए। बीजेपी नेता ने पुलिस से कहा कि उनको सबकी बात सुननी चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दिया भरोसा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी सी ने सारी बात को सुनने के बाद पुलिस की कार्य प्रणाली पर खेद व्यक्त किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ऐसी घटनाएं फिर नहीं होंगी। एसएचओ और एसएसपी द्वारा खेद व्यक्त करने के बाद इस मामले का निपटारा हो गया है।



इस दौरान किच्छा के बंडल अध्यक्ष अक्षय अरोड़ा, मंडल महामंत्री बलजीत गाबा, महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष रश्मि रस्तोगी, श्वेता मिश्रा चंद्रकला राय आदि मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *