रानीखेत: कुमाऊं और नागा रेजिमेंट के भूतपूर्व सैनिकों की डिफेंस सिक्योरिटी कोर (डीएससी) में भर्ती कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर मुख्यालय में एक नवंबर से शुरू होगी। सिपाही जनरल ड्यूटी के लिए अवकाश प्राप्ति की अवधि दो, जबकि सिपाही क्लर्क (एसडी) के लिए पांच वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
दस्तावेजों की जांच एक नवंबर को सुबह आठ बजे से की जाएगी। प्रारंभिक स्क्रीनिंग व शारीरिक मापदंड दो नवंबर को प्रात: 5:30 बजे से होगा। सिपाही जनरल ड्यूटी में 30 नवंबर 2021 से 31 अक्टूबर 2023 के बीच सेवानिवृत्त होने वाले हिस्सा ले सकते हैं। आयु 46 वर्ष से कम व मेडिकल केटेगरी शेप-वन होनी चाहिए।
एसडी के लिए ये है योग्यता
वहीं, एसडी के लिए 30 नवंबर 2018 से 31 अक्टूबर 2023 के बीच सेवानिवृत्ति होनी चाहिए। उम्र 48 से कम नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थियों को डिस्चार्ज बुक की मूल प्रति, एजीआई एक्सटेंडेड इंश्योरेंस, शैक्षणिक व एक्स टीए पर्सनल प्रपत्र के साथ एटीसी प्रमाण पत्र की मूल प्रति और 16 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा।
यह भी पढ़ें: तेजी से वजन घटा देते हैं ये घरेलू उपाय, चर्बी भी पिघल जाएगी !
देश सेवा का एक और मौका
भारतीय सेना में रहकर देशसेवा कर चुके कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर (केआरसी) के अवकाश प्राप्त जांबाजों को एक बार फिर सेवा का एक मौका मिलेगा। शारीरिक रूप से शेप- वन कैटेगरी वाले ये जवान डिफेंस सिक्योरिटी सर्विस (डीएससी) में भर्ती किए जाएंगे।