किच्छा :पुलभट्टा के सिरौलीकला में बिना पंजीकरण मदरसा संचालित करने के मामले में पुलिस ने प्रबंधक सहित चार लोगों पर केस दर्ज किया है। नामजद तीन आरोपी मदरसे के शिक्षक हैं। मदरसे में 35 बच्चे पढ़ाई करते हैं।
बृहस्पतिवार को वार्ड नंबर-19 सिरौलीकला क्षेत्र में बिलाल मस्जिद के उपर फैजाने रजा मदरसा संचालित हो रहा था। एसओ कमलेश भट्ट टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो 35 बच्चे मौलवियत की पढ़ाई करते मिले थे। मदरसे में बच्चों की मूलभूत सुविधाओं का बाथरुम, टायलेट के साथ ही फायर उपकरण नहीं थे। पुलिस को मदरसे का प्रबंधक संचालन की अनुमति नहीं दिखा सके।
नामजद तीन आरोपी मदरसे के शिक्षक हैं
पुलिस ने मदरसे के प्रबंधक शकील निवासी वार्ड नंबर-19 सिरौलीकला, मदरसे में पढ़ाने वाले शिक्षक मो.इलियास और मो. रिजवान निवासी धावनी बुजुर्ग थाना खजुरिया जिला रामपुर और हैदर अली निवासी मिश्ररवाला थाना कुण्डा जिला उधम सिह नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार प्रबंधक ने सत्यापन भी नहीं कराया है। यहां बच्चों के साथ दुर्व्यहार भी किया जाता है।
बता दें कि, बृहस्पतिवार को पुलिस को वार्ड नंबर 19 सिरौलीकला में बिलाल मस्जिद के उपर फैजाने रजा मदरसा संचालित होने की सूचना मिली थी। एसओ कमलेश भट्ट टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो मदरसे में बच्चों को पढ़ाते हुए मो. इलियाश और मो. रिजवान निवासी धावनी बुजुर्ग थाना खजुरिया जिला रामपुर मिले। बताया कि मदरसे में सिरौलीकला और बरेली जिले के 35 बच्चे पढ़ते हैं। पुलिस को मदरसे का पंजीकरण नहीं मिला। इसके साथ ही छोटे बच्चों के लिए आवश्यक शौचालय, पीने के पानी की सुविधा, अग्निशमन उपकरण, प्राथमिक इलाज के संसाधन नहीं मिले।
मदरसे के प्रबंधक शकील अहमद निवासी वार्ड नंबर 19 सिरौलीकला ने सत्यापन की कार्रवाई नहीं की थी। पुलिस ने प्रथम दृष्टया मदरसे का संचालन अवैध पाया है। एसओ ने बताया कि प्रबंधक और दो शिक्षकों का चालान किया गया है। मामले में कार्रवाई के लिए एसएसपी को रिपोर्ट भेजी गई है। इधर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि मामले में जानकारी लेने के बाद ही कुछ बता सकेंगे। अब पुलिस ने प्रबंधक सहित चार लोगों पर केस दर्ज किया है।