दिल्ली (AIIMS): राजधानी दिल्ली के (AIIMS) अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान में (एम्स) में सर्वर डाउन होने के कारण मरीज परेशान है|2 दिन पहले भी एम्स का सर्वर डाउन हुआ था. ओपीडी से लेकर जांच कराने के लिए अस्पताल परिसर में मरीज भटक रहे हैं. सर्वर डाउन होने की वजह से मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है|
बीते दिन बृहस्पतिवार को ओपीडी (OPD) से लेकर जांच के लिए मरीज अस्पताल परिसर में इधर से उधर भटकने पर मजबूर रहे. जांच करवाने के लिए कई घंटो तक इंतजार करना पड़ा. जबकि जांच होने के बाद मरीजों को रिपोर्ट के लिए भी परेशानी हुई, काफी देर बाद सर्वर की समस्या दूर होने पर रिपोर्ट मिला।
वहां उपस्थित मरीजों ने बताया कि सुबह पर्ची बनाने के लिए दो बार काम रोक दिया गया था. कर्मचारियों के द्वारा बताया गया कि सर्वर शुरू होने के बाद फिर से पर्ची बनाई जाएगी। सर्वर डाउन होने के बारे में AIIMS की मीडिया प्रमुख DR| Reema Dada ने कहा कि एम्स का सर्वर ई अस्पताल को मरम्मत करने की वजह से बंद किया गया है। लेकिन लोगों का कहना है कि मरम्मत बहाना एक बहाना है. कई दिनों से ये परेशानी बनी हुई है|
बता दें कि एम्स में सब काम ऑनलाइन प्रक्रिया में होती है. पंजीकरण से लेकर रिपोर्ट तक सब ऑनलाइन काम होता है. मरीज अपनी बीमारी की इलाज के लिए अस्पताल जाते है|लेकिन वहां मरीजों को खुद एक और परेशानी का सामना करना पड़ता है| हर रोज अस्पताल परिसर में 10 से 12 हजार मरीज इलाज के लिए आते हैं।