उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर है। पीएम मोदी का ये दौरा काफी खास है, क्योंकि आज उन्होंने दो ऐसी धार्मिक जगहों का दौरा किया, जिसे अब नई पहचान मिलने वाली है। पीएम मोदी पहले आदि कैलाश के दर्शन करने पहुंचे और फिर वो अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम आए।
जागेश्वर धाम की तस्वीर अब बदलने वाली है। पीएम को आगमन के बाद अब इस शिव मंदिर का कायाकल्प किया जाएगा। पर्वतीय क्षेत्रों को कई सौगात देने के साथ प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी अपने साथ भी जागेश्वर धाम की कई यादें ले गए। मोदी को बतौर स्मृति चिह्न जागेश्वर धाम की ताम्र प्रतिमा भेंट की गई। जबकि उन्हें यहां की सुराही भी भेंट स्वरूप प्रदान की गई।
पीएम मोदी को मिला ये तोहफा
प्रधानमंत्री को ताम्र नगरी के नाम से प्रसिद्ध अल्मोड़ा की ताम्र शिल्प भेंट किए जाने से भी यहां की संस्कृति को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जागेश्वर पहुंचने पर जिला प्रशासन और मंदिर समिति की ओर से उन्हें ताम्र प्रतिमा भेंट की गई। ताम्र प्रतिमा में जागेश्वर मंदिर के साथ शिव-पार्वती की आकर्षक तस्वीर उकेरी गई हैं। मोदी को स्मृति चिन्ह के रूप में प्रतिमा भेंट करने का निर्णय लिया था। यह अल्मोड़ा के शिल्पकारों की ओर से बनाई गई है।
पीएम को भेंट की गई ये खास सुराही
इसके साथ ही प्रधानमंत्री को तांबे की सुराही भी भेंट की गई। सुराही के बाहर शानदार कलाकृति उकेरी गई है। प्रधानमंत्री को ताम्र प्रतिमा और सुराही भेंट करने से यहां की संस्कृति को और अधिक बढ़ावा मिलेगा। वहीं इसको लेकर ताम्र शिल्पियों में भी खुशी का माहौल रहा।