फलस्तीन के लिए चंदा मांग रहा सिपाही:Facebook पर लगाया ऐसा status, एक्स पर लोगों ने की डीजीपी से शिकायत

Spread the love

इस्राइल और फलस्तीन के बीच चल रहे युद्ध में जहां भारत खुलकर इस्राइल के समर्थन में खड़ा हुआ है, वहीं उत्तर प्रदेश के बरेली का एक सिपाही फलस्तीन के लिए चंदा मांग रहा है। अनुपम तिवारी नाम के शख्स ने इसकी शिकायत एक्स (ट्वीटर) पर की है। बरेली साइबर सेल को इस प्रकरण मामले में जांचकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

अनुपम तिवारी ने उत्तर प्रदेश सरकार, यूपी पुलिस और डीजीपी को एक्स पर फोटो टैग किए हैं। एक फोटो में बरेली में तैनात सिपाही सुहेल अंसारी की फेसबुक प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट तो दूसरा फेसबुक की स्टोरी पर लगाया गया स्क्रीनशॉट है। इसमें फलस्तीन को सुरक्षित करने की बात कहकर रुपये सीधे आतंकी संगठन को भेजने की बात लिखी है। ट्वीट करने वाले ने लिखा कि आतंकी हमले के बाद अब भारत इस्राइल के साथ खड़ा है, लेकिन बरेली जिले का कांस्टेबल फलस्तीन के लिए चंदा मांग रहा है। भरोसा है कि उत्तर प्रदेश का पुलिस प्रशासन उचित कार्रवाई करेगा। 

इस मामले में ट्वीट होने के बाद इस संबंध में साइबर सेल बरेली को जांचकर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि सिपाही सुहेल बरेली का निवासी है या फिर वह बरेली में तैनात है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *