हराजगंज। भूमि का बैनामा करने से मना करने पर गांव के ही पांच लोगों पर खेत में दौड़ाकर पीटने व उसके हाथ की उंगली काटने का आरोप लगा है। पीड़ित युवक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने एक महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र पूरे गोसाई मजरे पिंडारी कला निवासी नियाज अहमद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गांव के ही नीरज मौर्य ने उन्हें मुलाकात के लिए अपने रामबाग चक स्थित खेत पर बुलाया था। नीरज से मिलने के लिए नियाज वहां जा रहा था। तभी खेत के पास पहले से असगर अली, शब्बीर, रसूल बख्श, यासीन अली व शब्बीर की पुत्री रेशमा चाकू, फावड़ा तथा लाठी डंडे लिए घात लगाए बैठे थे।
दाहिने हाथ की उंंगली काटी
नियाज का आरोप है कि इन सभी ने उसको पकड़ लिया और चाकू दिखाकर धमकाते हुए उसे भूमि का जबरन बैनामा कर देने की बात कही। पीड़ित ने इनकार किया तो उसके दाहिने हाथ की एक उंगली काट दी। अन्य उंगलियां भी काटने का प्रयास किया। पीड़ित किसी तरह वहां से भागा।
चीख-पुकार सुनकर पहुंची उसकी पत्नी व मां को भी मारा पीटा व गालियां दीं। धमकाते हुए पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी और फरार हो गए। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया की पीड़ित की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।