रूद्रपुर:प्रतियोगिता में मिस नार्थ इंडिया 2023 का खिताब जीतने पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने सिमरन को उनके निवास पर पहुंच कर स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह दिया और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। बता दें सिमरन चौधरी ने बीते दिनों देहरादून में हिमालयन बज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मिस नार्थ इंडिया 2023 का खिताब अपने नाम किया। सिमरन की इस उपलब्धि पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने सिमरन को सममानित करते हुए कहा कि सिमरन ने अपने परिवार के साथ साथ पूरे शहर का नाम रोशन किया है।
यह गौरव की बात है कि सिमरन ने अपनी प्रतिभा के दम पर कई प्रतियोगियों को पीछे छोड़कर अपना परचम लहराया है। पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि आज रुद्रपुर की प्रतिभाएं देश विदेश में नाम रोशन कर रही है। शहर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है जरूरत है तो बस प्रतिभाओं को निखारने की । पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि सिमरन जैसी प्रतिभाओं से अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर समाजसेवी संजय ठुकराल बंटी कोली आकाश बठला दीपक सागर आदि लोग मैजूद थे