एक ट्वीट के जरिए अकासा एयरलाइंस के विमान में बम की सूचना से शुक्रवार को वाराणसी एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। मुंबई से वाराणसी आ रहे विमान में बम की सूचना मिलने से हड़कंप मचा था। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं थीं। जांच के बाद पता चला कि सूचना फर्जी है।
विमान में बम की सूचना तब मिली जब फ्लाइट वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली थी। सुरक्षित लैंडिंग के बाद आननफानन यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया। सुरक्षा एजेंसियों ने गहनता से तलाशी अभियान चलाया। हालांकि जांच में एजेंसियों को कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जिसके बाद दो घंटे की देरी से अकासा एयरलाइंस के विमान को मुंबई रवाना हुआ।
एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि अकासा एयरलाइंस के विमान में बम की सूचना सोशल मीडिया से मिली थी। एहतियातन मुंबई से वाराणसी आए विमान में सुरक्षा जांच की गई। लेकिन तलाशी अभियान में यह सूचना झूठी निकली।