आगरा के खासपुर गांव इलाके में गणेश विसर्जन के दौरान यमुना में नहाने के लिए छह युवक उतरे थे। सभी गहराई में चले गए और डूबने लगे। उन्हें डूबता देख घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। तैराक युवाओं ने 3 युवकों को तुरंत ही बाहर निकाल लिया, लेकिन बाकी के तीन पहुंच से इतने दूर चले गए कि उनका कुछ पता ही नहीं चला। सूचना पर पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई, जो युवकों की तलाश कर रही है।
थाना न्यू आगरा क्षेत्र के खासपुर गांव इलाके में यमुना में छह युवक गणेश विसर्जन के दौरान डूब गए। आसपास के लोगों का कहना है कि तीन लोग डूब गए हैं, जबकि तीन को गोताखोरों ने बचा लिया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई है। यमुना में डूबे युवकों की तलाश की जा रही है।