ट्रेन में नहीं मिली सीट तो यात्री ने भिड़ाया गजब का जुगाड़, पब्लिक बोली- अगली बार जरूर ट्राई करेंगे

Spread the love

दुनियाभर में जुगाड़बाजों की कोई कमी नहीं है, जो जरूरत के समय दिमाग के घोड़े दौड़ाकर देसी जुगाड़ की मदद से अपना काम निकालना बखूबी जानते हैं. आपको सफर के दौरान कभी न कभी ऐसे लोग जरूर टकराए होंगे, जो सीट न मिलने पर जुगाड़ (how to sleep inside train) बनाना जानते हैं, जैसा कि हाल ही में वायरल इस वीडियो में देखने को मिल रहा है, जिसमें यात्रियों से खचाखच भरी ट्रेन में एक शख्स बिना सीट के सोने का मस्त जुगाड़ (train me sone ka jugaad) निकालकर आराम फरमाता नजर आ रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे ट्रेन (Indian Railways) में सीट का इंतजाम नहीं होने पर बंदे ने अपना अलग इंतजाम कर लिया और फिर बढ़िया से पैर पसार कर चैन की नींद सो भी गया. वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि, वहीं मौजूद किसी पैसेंजर (railway passenger) ने इस वीडियो को बनाया होगा, जो अब सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. वीडियो  (Viral Video) को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, ट्रेन के अंदर पैर रखने तक की जगह नहीं है, ऐसे में एक शख्स सुकून की नींद (Man Caught Sleeping) के लिए चादर वाला जुगाड़ अपनाता नजर आ रहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @hathim_ismayil नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है . लोग शख्स के इस गजब के आइडिया को भी काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इस पर चुटकी भी ले रहे हैं. वीडियो को देखकर कुछ लोग कह रहे हैं कि, ये काफी रिस्की हो सकता है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि, बेडशीट खुल जाए तो सीधा नीचे, चोट भी लग सकती है. हालांकि, यह पहला मामला नहीं है, जब इस तरह का कोई वीडियो सामने आया हो. इससे पहले भी बहुत से लोगों को ऐसा तिगड़म भिड़ाते हुए देखा गया है.

26 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 9 लाख 52 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘यकीनन मुझे नींद आ रही है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अगली बार ट्राई करेंगे.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘ब्लैंकेट पर उसका भरोसा हमारी सोच से ज्यादा है.’


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *