आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा से सत्संगियों और पुलिस प्रशासन के बीच बवाल का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यहां 100 करोड़ की जमीन पर सत्संग सभा के लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था. रविवार को यहां दोबारा अवैध कब्जा खाली कराने पहुंची प्रशासन की टीम पर सत्संग सभा के लोगों ने पथराव कर दिया. इस दौरान पुलिस और सत्संगियों के बीच जमकर बवाल हुआ. मंडलायुक्त के आदेश पर एडीएम प्रशासन की निगरानी में कमेटी बनाई गई है. कमेटी ने तहसील सदर में देर रात 2 घंटे तक सत्संग सभा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सत्संगियों को 7 दिन की मोहलत दी गई है. डीसीपी सिटी ने सत्संगियों को दस्तावेज दिखाने के लिए 24 घंटे का समय दिया था.यूपी की ताजनगरी आगरा में सत्संगी पुलिस पर हमलावर हो गए. यहां अतिक्रमण हटवाने गई टीम पर सत्संग सभा के लोगों ने पथराव कर दिया. सत्संगियों की ओर से महिलाएं बुलडोजर के आगे खड़ी हो गईं. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लोगों को खदेड़ दिया.