दौड़ते हुए करंट के बीच खंबे में चढ़ गई महिला पार्षद – फिर क्या हुआ आगे …..

Spread the love

Kanpur- नगर निगम के खिलाफ एक महिला पार्षद का गुस्सा किस परवान पर जा सकता है इसका अंदाजा कानपुर की एक महिला पार्षद ने कर के दिखा दिया, जी हाँ यह वाकया हकीकत में उस वक्त देखने को मिला जब महिला पार्षद दौड़ते करंट के बीच सीढ़ी लगाकर खंबे में चढ़ गई और नगर निगम के खिलाफ आग उगलने का काम किया …

इसे राजनीति चमक कहें या फिर हकीकत में जनता की समस्या पर लापरवाही बरतने वाले नगर निगम के खिलाफ गुस्सा जाहिर करना,,, वाक्या कानपुर जिले का है, जहां के वार्ड 14 स्थित बमुराहिया इलाके में पिछले कई दिनों से सड़क मार्ग प्रकाश की समस्या बनी हुई थी, जिसके चलते शाम के बाद पूरे इलाके में अंधेरा छा जाता था और छेड़खानी, एक्सीडेंट के साथ आवा जाहि में दिक्कतों का सामना करना

पड़ता था, जिसके निजात के लिए स्थानीय नागरिकों ने अपनी क्षेत्रीय महिला पार्षद शालू कनौजिया से समस्या सुनाई तो महिला पार्षद ने एक लिखित पत्र के माध्यम से नगर निगम के सक्षम अधिकारी को अवगत कराते हुए समाधान का निवेदन किया था लेकिन महिला पार्षद के इस निवेदन को कूड़े के ढेर में फेकने का काम किया गया, जिस बात से नाराज शालू कनौजिया ने गुरुवार की दोपहर जनता को इकठ्ठा किया और सबके सामने मोहल्ले के खंबे में लगी स्ट्रीट लाइट को सही करने के लिए सीढ़ी लगाई और चढ़कर लाइट सही करने का काम किया,

साथ ही इस दौरान जिस वक्त महिला पार्षद यह कार्य करने में जुटी हुईं थी उस वक्त खंबे के तारों में बिजली सप्लाई चालू थी, जो कभी भी एक हादसे को अंजाम दे सकता था


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *