भारत और कनाडा के बिगड़ते रिश्तों के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को दिल्ली में एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा “कनाडा के लोग भारत नहीं आ सकेंगे”। कनाडा के लिए वीजा सेवा निलंबित है। साथ ही उन्होनें बताया कनाडा सरकार के आरोप राजनीतिक हैं। कनाडा में भारतीय राजनयिकों को खतरा है।
कनाडा में वीजा सेवाओं को बंद करने के फैसले पर अरिंदम बागची ने कहा, “आप सभी कनाडा में हमारे उच्चायोग और वाणिज्य दूतावासों को मिल रही धमकी और सुरक्षा खतरों से अवगत हैं। इससे उनका कामकाज बाधित हुआ है। इसलिए हमारे उच्चायोग और वाणिज्य दूतावास अस्थायी रूप से काम करने में असमर्थ हैं। हम नियमित आधार पर इसकी समीक्षा करेंगे।
इसी कड़ी में अरिंदम बागची ने आगे कहा प्रवासी भारतीयों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कनाडा की है। कनाडा को अपनी छवि के बारे में सोचना होगा। कनाडा आतंकी गतिविधियों का केंद्र बन रहा है।