निपाह वायरस ने दी दस्तक म, सरकार ने लिया अहम फैसला !

Spread the love

केरल- केरल में निपाह वायरस की वजह से लोग दहशत में है. दरअसल, केरल सरकार ने राज्य के कोझिकोड जिले में निपाह वायरस से दो लोगों की मौत और दो अन्य को संक्रमित पाए जाने के बाद वायरस को फैलने से रोकने के लिए कोशिशें तेज कर दी हैं.

बीमारी के खतरनाक परिणाम को देखते हुए कोझिकोड जिला प्रशासन ने सात ग्राम पंचायतों में आने-जाने पर पाबंदी लगा दी है. इनमें अयनचेरी, मारुथोनकारा, तिरुवल्लूर, कुट्टियाडी, कयाक्कोडी, विल्यापल्ली और कविलुम्परा शामिल हैं.

हालात सामान्य होने तक इन इलाकों से किसी को भी यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी.पुलिस को इन इलाकों की घेराबंदी करने को कहा गया है.

इसी के साथ जानकारी दी गई है कि इस बार दो एपिक सेंटर होंगे. पिछली बार केवल एक ही था और कन्टेनमेंट जोन उसके पांच किमी के दायरे में था. हमने तय किया है कि इस बार दो केंद्र होंगे.जो कुछ तय किया गया है उसे लागू करने के लिए अगर और स्वास्थ्य कर्मियों की जरूरत होगी तो उन्हें दूसरे जिलों से बुलाया जाएगा.

प्रतिबंधित इलाकों में केवल जरुरी सामान बेचने वाली दुकानों को खोला जा सकेगा. इसके अलावा सरकारी संस्थान और ग्राम पंचायत के कार्यालय न्यूनतम कर्मचारियों के साथ काम कर सकेंगे.

निपाह वायरस को लेकर कहा गया कि जिन नमूनों की जांच की गई उनमें से तीन पॉजिटिव पाए गए हैं.यानी जो पहला शख्स मरा, वह भी पॉजिटिव था.अब तक राज्य में निपाह के चार सकारात्मक मामले हैं.

खैर अब निपाह के खौफ से तमिलनाडु सरकार ने भी केरल से लगी अपनी सीमाओं पर निगरानी बढ़ा दी है.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *