एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत, कुलदीप की गेंदबाजी से श्रीलंकाई बल्लेबाज हुए पस्त

Spread the love

भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 में श्रीलंका को हरा कर फाइनल में अपनी जगह बना ली है मंगलवार को भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच कोलंबो में ज़बरदस्त मुकाबला देखने को मिला। भारतीय टीम ने मशकत लगा कर 213 रन बनाये जिसके बाद मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया।भारत के दमदार गेंदबाज़ो ने मैच को सँभालते हुए बेहतरीन गेंदबाज़ी से श्रीलंका को 172 रनो पर ही रोक दिया और 41 रनो के अंतर से भारत ने फाइनल में अपनी जगह निश्चित कर ली।

भारतीय टीम बल्लेबाज़ी के मामले में मजबूत है और जब बात हो स्पिनर्स की तो भारत के बल्लेबाज़ ज़ोरदार प्रदर्शन करते नज़र आते है यही वजह है की भारत में आमतौर पर स्पिन फ्रेंडली पिचें ही मिलती हैं मगर श्रीलंका के खिलाफ मामला गड़बड़ाता नज़र आया सुपर-4 राउंड में भारतीय राउंड में भारतीय टीम का यह दूसरा मैच था टीम 49.1 ओवर में 213 रन बनाकर ही सिमट गई लेकिन बेहतरीन गेंदबाज़ी ने मैच की बागडोर संभल कर जीत हासिल की और टीम अब फाइनल्स में पहुंच गई है।

पूरे मैच में चौकाने वाली बात ये है की भारत के सारे के सारे 10 विकेट्स स्पिनरों ने ही लिए थे। मैच में श्रीलंका के स्पिनर डुनिथ वेलालगे ने भारत की आधी टीम को अकेले ही समेत दिया, मैच में वेलालगे ने 10 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। उनके बाद दूसरे स्टार गेंदगेंदबाज ऑफ स्पिनर चरिथ असलंका रहे, जिन्होंने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए. जबकि ऑफ स्पिनर महीश तीक्षणा ने 1 विकेट लिया. इस तरह क्रिकेट इतिहास में पहली बार भारतीय टीम के खिलाफ सभी 10 विकेट स्पिनरों ने लिए. भारतीय टीम और बल्लेबाज़ों के लिए ये रिकॉर्ड चिंता का विषय है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *