सीडीओ के विदाई पर फूट-फूट कर रो पड़े बच्चें, छात्र-छात्राओं को देख सब की आंखे हुई नम

Spread the love

खबर देवरिया जिले से है जहां एक भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यह वीडियो बैतालपुर ब्लाक के आदर्श प्राथमिक विद्यालय रुच्चापार का है। दरअसल जिले के सीडीओ रविंद्र कुमार का स्थानांतर शासन ने लखनऊ कर दिया है और आज इस प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राएं इतना भावुक हो गए कि वह फूट-फूट कर सीडीओ के गले से लिपटकर रोने लगे यह देखकर जिले के तमाम अफसर अभिभावक, जो विदाई समारोह में मौजूद थे उनकी भी आंखों नम हो गई।

आपको बता दे कि एक वर्ष पूर्व प्राथमिक विद्यालय रुच्चापार को CDO रविन्द्र कुमार नें गोद लिया था, उस समय स्कूल की स्थिति बहुत ही खराब थी, इस स्कूल में छात्र-छात्राओं की संख्या भी बहुत कम थी, सीडीओ रबीन्द्र कुमार ने जन सहयोग और अपने पास से रुपये खर्च कर इस स्कूल का कायाकल्प किया और इस प्राथमिक स्कूल को कान्वेंट स्कूल के तर्ज पर बना दिया।

इस स्कूल की रंगाई पुताई ,टाइल्स का कार्य और तो और इसमें बच्चों को पढ़ने के लिए स्मार्ट क्लास प्रोजेक्टर भी लगवा दिए इस स्कूल में बच्चों की काफी संख्या बढ़ गई और पढ़ाई कान्वेंट स्कूल के तर्ज पर होने लगी। अक्सर सीडीओ रविंद्र कुमार इस स्कूल में जाते थे बच्चों से मिलते थे बच्चों को पढ़ाते भी थे, बच्चे इनसे काफी घुल मिल गए थे।

वहीं जब शासन ने सीडीओ रविंद्र कुमार का ट्रांसफर कर दिया तो सीडीओ आज बच्चों से मिलने उनके स्कूल गए। बच्चे उनके गले से लिपट कर फूट फूट कर रोने लगे और कई कर्मचारी अधिकारी भी इस सीन को देखकर भावुक हो गए। वहीं CDO रविंद्र कुमार को बच्चों अभिभावकों ने फूल मालाओं से जमकर स्वागत किया, वही सीडीओ भी काफी भावुक दिखाई दिए, वही रोते हुए बच्चों को सीडीओ ने समझाया कि आप लोग मत रोइए हम फिर आप लोगों के बीच आयेगे और हमेशा आते जाते रहेंगे आप लोग मन लगाकर खूब पढ़ाई करिए किसी भी चीज़ की जरूरत हो हमे याद करिये।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *