क्षतिग्रस्त पुलों की बदहाली को लेकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन‌

Spread the love

कोटद्वार:सनेह क्षेत्र की जनता द्वारा सिंचाई नहरों व क्षतिग्रस्त पुलों की बदहाली को लेकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन‌


आपदा से बदहाल सनेह क्षेत्र, शासन प्रशासन से लेकर जिम्मेदार विभागों ने सुध लेने के बजाय मूंदी आंखें
कोटद्वार। दो महीने तक हुई बेतहाशा बरसात और उसके बाद सनेह क्षेत्र में आई बरबादी की आफत के बाद सनेह क्षेत्र के किसानों, विद्यार्थियों, दैनिक मजदूरी करने के लिए शहर जाने वाले मजदूरों, कोटद्वार शहर में रोजगार करने वाले व्यवसाईयों, नौकरी करने वाले लोगों सहित आमजन मानस को दो माह बाद भी डबल इंजन की सरकार, सिंचाई विभाग व लोक निर्माण विभाग ने सनेह क्षेत्र के लोगों की पीड़ा पर मरहम लगाने के लिए अभी तक प्रयास न करने पर सनेह क्षेत्र के जागरूक सामाजिक कार्यकर्ताओं, किसानों व अभिभावकों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। गौरतलब है कि सनेह क्षेत्र के लिए सिंचाई विभाग की सिद्धबली मंदिर के समीप से सिंचाई नहर निकलती है जिसकी लम्बाई 10 किमी के लगभग है। मूसलाधार बारिश से आई आपदा के कारण सिंचाई विभाग की यह नहर लगभग पूरी क्षतिग्रस्त हो गई है।

नहर के क्षतिग्रस्त होने से नगरनिगम के तीन वार्डों के ग्रास्टनगंज, रतनपुर, कुम्भीचौड़, बिशनपुर, जीतपुर, रामपुर, लाल पानी, कोटडी़ढांग, सनेह मल्ली व तल्ली के किसानों की धान की खेती सहित, सब्जियों दलहनी खेती व फलों के बगीचों में सिंचाई न होने के कारण तमाम खेती बर्बाद और सूखने लगी है। शासन प्रशासन का ध्यान केवल नदी नालों को सुरक्षित करने में लगा है।


समस्या केवल किसानों की नहीं शिक्षा प्राप्त कर रहे नौनिहालों से लेकर कालेज जाने वाले विद्यार्थियों की भी है, कई नौनिहालों से लेकर विद्यार्थियों को विद्यालय जाने के लिए, कोटद्वार शहर में छोटा मोटा व्यवसाय करने व नौकरी करने वाले रतनपुर गाडी़घाट पुल के क्षतिग्रस्त होने से 100-300 मीटर की दूरी तय करने की बजाय 3-5 किमी की दूरी तय करनी पड़ रही है।

सरकार और शासन प्रशासन व जिम्मेदार विभागों की बेरूखी के चलते सनेह क्षेत्र की क्षेत्रीय जनता को नुकसान और परेशानी उठानी पड़ रही है। ज्ञापन देने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं में पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष महेन्द्र पाल सिंह रावत, नत्थू सिंह अधिकारी पूर्व रेंजर, पान सिंह अधिकारी, हुकुम सिंह रावत, वार्ड नं.1 पार्षद अनिल रावत, पूर्व ग्रास्टनगंज प्रधान श्रीमती एस झिंकवान, विलोचन सिंह,अनुसूया प्रसाद सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *