नैनीताल:आंगनबाडी केंद्र खैरना मे पोषण माह का आयोजन क्षेत्र गरम पानी सुपरवाईजर श्रीमती चम्पा नेगी जी के द्वारा समस्त आंगनबाडियो के साथ प्रतिभाग कर मनाया गया,इस कार्यक्रम मे मोटे आनाजों स्थानीय साग सब्जियों पर प्रदर्शनी के माध्यम सही पोषण कैसे प्राप्त होगा व किस प्रकार सही पोष्ण से देश आगे बढेगा पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी व आंगनबाडी के माध्यम से आई सी डी एस व सभी की मिली जुली पहल एक दिन अवश्य रंग लायेगी व इस कुपोषण को दूर भगायेगी ऐसा हम सबका मानना ही नही पूर्ण विश्वास भी है आज आंगनबाडी कार्यकत्रियों ने नारों व रैली के माध्यम से खैरना मे जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया इस कार्यक्रम मे निम्न ने बढचढकर भागीदारी निभाई ,गीता बिष्ट भवाली गांव, हंसा निग्लाट, ललिता डोबा,मंजू ,गीता छडा, रमा, संगीता, रजनी चम्पा,आदि काफी संख्या मे आंगनबाडीयों ने भाग लिया।