आज यानी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। भारत में हर साल आज का दिन शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाता है। पहली बार 1962 में शिक्षक दिवस मनाया गया। देश के पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपने जीवन के 40 वर्ष शिक्षक के रूप में देश को दिए। उन्हें एक आदर्श शिक्षक माना जाता है। उन्होंने एक बार कहा था कि उनका जन्मदिन मनाने से बेहतर है कि शिक्षक दिवस मनाया जाए। वह शिक्षकों के सम्मान पर बल देते थे। इसी कड़ी में उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाने लगा।
हर साल इस दिन शिक्षकों का सम्मान किया जाता है और छात्र शिक्षक को उनके योगदान के लिए आभार देते हैं। इस शिक्षक दिवस के मौके पर आप भी अपने शिक्षकों को आभार देना चाहते हैं तो कुछ सुंदर पंक्तियों को शुभकामना संदेश के तौर पर भेज सकते हैं।
मेरे जैसे शून्य को ‘शून्य’
का ज्ञान बताया।
हर अंक के साथ ‘शून्य’
जुड़ने का महत्व समझाया।
शिक्षक आपका आभार
जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
किताबों के होने से कुछ नहीं होता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक।
आपने बनाया है मुझे इस योग्य,
कि प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य,
दिया है हर समय आपने सहारा,
जब भी लगा मुझे कि मैं हारा।
शिक्षक आपका आभार