भारत जी-20 की मेजबानी कर रहा है. जी-20 को लेकर लगातार सरकार की तरफ से जानकारी दी जा रही है. जी-20 का कार्यक्रम और कौन-कौन से देश शामिल होने वाले हैं.लगभग ये भी पता चल गया है. अब ताजा जानकारी ये मिल रही है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग जी-20 में शामिल नहीं होंगे. उनकी जगह प्रधानमंत्री शामिल होंगे.
उनकी जगह अब पीएम ली कियांग सम्मेलन में शामिल होंगे.और सम्मेलन में शामिल होने के लिए वो भारत आएंगे. चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से ये जानकारी दी गई है.
इससे पहले रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर जानकारी मिली थी कि वो भी भारत आने में असमर्थ हैं. उन्होंने इस मामले में पीएम मोदी से भी बात की थी.बता दें कि भारत में 9 और 10 सितंबर को जी-20 का शिखर सम्मेलन होगा. इस शिखर सम्मेलन का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में होगा.