सोमवार को दिल्ली आने से पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना से संक्रमित हो गए। जिसके बाद उनका दिल्ली दौरा रदद कर दिया गया है। यहां उनकी पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित कई मंत्रियों से मुलाकात होनी थी। सोमवार को आई उनकी रिपोर्ट में उन्हें पाजिटिव होने की जानकारी मिली। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से खुद ये जानकारी देते हुए बताया कि-
मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाजिटिव आई है। मैं ठीक हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है। डाक्टर्स की निगरानी में मैने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हो कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं।
दरअसल तीरथ सिंह रावत पिछले कुछ दिनों से लगातार दौर कर रहे हैं। रविवार को वो जहां हरिदार में कुंभ मेला क्षेत्र में दौरे पर गए थे जहां उनकी कई साधु संतो और अन्य लोगों से मुलाकात हुई। यही नहीं कुछ दिन पूर्व लोकसभा स्पीकर के हरिदार आगमन पर भी वो उनके साथ कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
तीरथ सिंह रावत को आज शाम को दिल्ली पहुंचना था। जहां उनका तीन दिन का प्रवास था और पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित कई केन्द्रीय मंत्रियों से उनकी मुलाकात होनी थी। लेकिन अब उनका दौरा रदद हो गया है।