नहीं रहीं वैज्ञानिक एन वलारमथी, चंद्रयान-3 के काउंटडाउन में दी थी आवाज

Spread the love

भारत और ISRO के चंद्रयान मिशन-3 ने कमाल कर दिया. चंद्रयान-3 पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल बन गया है. लेकिन अब एक दुखद खबर सामने आई है. चंद्रयान-3 मिशन की अहम सदस्य रहीं एन वलारमथी का निधन हो गया है. ISRO की एन वलारमथी वो वैज्ञानिक थी.जिन्होंने चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग के समय की उल्टी गिनती गिनी थी. जानकारी मिली है कि हार्ट अटैक के चलते उनका निधन हो गया था.

बता दें कि वो देश के पहले स्वदेशी रडार इमेजिंग सेटेलाइट रीसेट (RISAT) की परियोजना निदेशक भी थीं.

उन्होंने 64 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनका जन्म तमिलनाडु के अरियालुर इलाके में हुआ था. 31 जुलाई 1959 को जन्मीं एन वलारमथी को 2015 में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. इसके बाद 14 जुलाई को जब चंद्रयान-3 को लॉन्च किया जाना था उस दौरान उल्टी गिनती वाली आवाज उन्हीं ने दी थी. इसरो की वैज्ञानिक वलारमथी के निधन पर पूर्व वैज्ञानिक वेंकटकृष्ण ने दु:ख जताया है.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *