“फटी जींस पर बयान देकर विवादों में घिरे तीरथ सिंह रावत”

Spread the love

उत्‍तराखंड के नवनियुक्‍त मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत के लडकियों की फटी जींस को लेकर दिए बयान के बाद विवाद गहरा गया है। अमिताभ बच्‍चन की पत्‍नी जया बच्‍चन से लेकर राज्‍यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वाति मालीवाल ने उन्‍हें अपनी सोच बदलने की नसीहत दे डाली। वहीं अपने इस बयान के बाद तीरथ सिंह रावत गुरुवार को दिन भर वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहे। देशभर की लडकियां कट जींस पहनकर अपनी फोटा डालते हुए सीएम तीरथ को उनकी सोच को लेकर उन पर निशाना साधती नजर आई।

उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दो दिन पूर्व एक कार्यक्रम में अपने एक अनुभव का जिक्र करते हुए कहा कि

औरतों को घुटने के पास फटी जींस पहने देखकर हैरानी होती है। ऐसी महिलाएं बच्‍चों के सामने ऐसे कपड़े पहनेंगी तो उन्‍हें क्‍या संस्‍कार देंगी। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि औरतों को फटी हुई जींस में देखकर हैरानी होती है मन में सवाल उठता है कि इससे समाज में क्‍या संदेश जाएगा।

तीरथ सिंह रावत के इस बयान के बाद तो जैसे सोशल मीडिया में आग लग गई। क्‍या खास क्‍या आम सभी महिलाओं ने एक के बाद एक इस मामले पर इतने टवीट किए कि सोशल मीडिया पर #rippedjinsTwitter ट्रेंड करने लगा।

आईए अब आपको बतातें है कि आखिर इस हैसटेग पर किस तरह के मैसेज महिलाओं ने कर तीरथ सिंह रावत की सोच को लेकर सवाल खड़ा किया।

शिवसेना की मौजूदा राज्‍यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने तीरथ सिंह रावत की इस सोच पर टवीट करते हुए लिखा

रिप्‍ड जींस और किताब

देश की संस्‍कृति और संस्‍कार को एक आदमी प्रभावित कर रहा है जो महिलाओं को उनकी पसंद के अनुसार जज करता है। सोच बदलों मुख्‍यमंत्री रावत जी, तभी देश बदलेगा

दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वाति मालीवाल ने तो हाफ जींस पहनकर अपना फोटो अपलोड करते हुए लिखा

महिलाओं का रेप इसलिए नहीं होता है कि वो कम कपड़े पहनती हैं वो इसलिए होते हैं क्‍यों तीरथ सिंह रावत जैसे लोग महिलाओं से द्वेष को बढावा देते हैं और अपने कर्तव्‍य को पालन करने में असफल रहते हैं

यही नहीं जया बच्‍चन ने तीरथ सिंह रावत पर निशाना साधने से नहीं चूंकी। उन्‍होंने कहा कि “इस तरह का स्‍टेटमेंट एक प्रदेश के मुख्‍यमंत्री को शोभा नहीं देता है। उंचे पद पर बैठे लोगों को सोच समझकर ही पब्लिक स्‍टेटमेंट देना चाहिए। आज के जमाने में आप इस तरह की बात करते हैं और आप कपड़ों से निर्णय लेंगें कि कौन संस्‍कारी है और कौन नहीं

यही नही गुरुवार को दिनभर कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी और दूसरी कई महिलाओं ने खुद कट जींस पहनकर फोटो डालते हुए तीरथ सिंह रावत को उनकी सोच बदलने की नसीहत देती नजर आई।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *