लाल जोड़े में साजन का इंतजार करती रही दुल्हन, पर दूल्हा इस वजह से न लाया बरात

Spread the love

बदायूं शहर कोतवाली पुलिस ने दहेज में कार न मिलने पर बरात लेकर नहीं पहुंचे दूल्हे और उसके परिवार वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पिछले डेढ़ माह से लड़की वाले दूल्हे और उसके परिवार वालों को मनाने की कोशिश कर रहे थे। 

महिला थाने में भी उन्हें समझाने की कोशिश की गई लेकिन दहेज लोभी परिवार नहीं माना। थकहार कर लड़की के पिता ने उनके खिलाफ तहरीर दी। कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव ततारपुर निवासी रूपचंद का कहना है कि उन्होंने करीब छह माह पहले बेटी पिंकी की शादी शहर के विजय नगर निवासी आकाश पुत्र किशोरीलाल के साथ तय की थी। 

उन्होंने शादी तय करने के दौरान एक लाख रुपये और फल मिठाई आदि भी दिया था। बाद में गोद भराई की रस्म भी अदा की गई। 23 जून 2023 को लगन और 29 जून को शादी होनी थी। वह तय समय के अनुसार 23 जून को लगन लेकर विजय नगर मोहल्ले में पहुंचे थे। वह 1.50 लाख रुपये, कपड़े, फल, मिठाई और अन्य सामान लेकर गए थे। 

रात 9:30 बजे लगन चढ़ाई जा रही थी। इसी दौरान आकाश, उसके पिता किशोरीलाल, मां मुन्नी देवी, भाई राकेश, मुकेश और जगदीश, बहन सरोज आ गए। उन्होंने लगन का सारा सामान फेंक दिया।बोले कि जब तक दहेज में कार नहीं मिलेगी, तब तक शादी नहीं होगी। उनका लड़का आकाश बरात लेकर नहीं जाएगा। वह 29 जून को बरात लेकर भी नहीं पहुंचा।
 इस संबंध में उन्होंने पुलिस से शिकायत की। महिला थाने में दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता कराने की कोशिश की गई लेकिन लड़का पक्ष नहीं माना।

वह कार न मिलने पर शादी नहीं करने को अड़ा रहा। तब उन्होंने कोतवाली आकर पुलिस को तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। कोतवाली इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। विवेचना कराई जा रही है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *