खबर यूपी के बलिया से है जहां बलिया के बैरिया तहसील क्षेत्र के चक्की नौरंगा के भगवानपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।जहां वायरल वीडियो चक्की नौरंगा के भगवानपुर का बताया जा रहा है
गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर के बाद गंगा नदी में कटान जारी हो गया है। गंगा नदी के कटान से इलाकाई लोगों में काफी दहशत बना हुआ है नदी के कटान से लगभग 17 एकड़ जमीन किसानों की गंगा में विलीन हो गई है। और किसान अपनी आखों के सामने अपनी उपजाऊ जमीन को नदी के कटान से देखते ही रह गए।लेकिन कटान से विभागीय अधिकारी अनजान बने हुए है।ऐसे में सवाल उठता है
कि नदी का कटान हो रहा है और विभागीय अधिकारी कुंभकर्णी नीद में सोए हुए है।अब देखना होगा की ऐसे लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही होती है या नही। अब आने वाल वक्त ही बताएगा।