रुद्रपुर: रूद्रपुर शहर के डीडी चौक पर शराब पीकर कार चला रहे युवकों ने एक युवती को बैठाने का प्रयास किया। विरोध करने पर युवकों ने युवती से अभद्रता की। इस दौरान वहां हंगामा हो गया। आसपास के लोगों के हस्तक्षेप करने पर सीपीयू पुलिस ने पहुंच कर कार को सीज कर और युवकों को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
बृहस्पतिवार शाम डीडी चौक पर एक युवती हल्द्वानी जाने के लिए खड़ी थी। इसी दौरान कार सवार दो युवक मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार रोक कर युवती को हल्द्वानी छोड़ने की बात की। युवती ने उनके साथ जाने से मना किया तो युवक आगबबूला हो गए और युवती से अभद्र भाषा में बात करने लगे। इस दौरान आसपास के लोगों मौके पर पहुंचे तो युवकों ने उनसे भी अभद्रता की।
युवक शराब के नशे में थे और कार में भी शराब की बोतलें मिलीं। सूचना पर सीपीयू प्रभारी राकेश बिष्ट अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवकों की एल्काेमीटर से जांच की, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई।
प्रभारी बिष्ट का कहना है कि कार को सीज कर दिया है। आरोपी युवकों को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि युवक हल्द्वानी के रहने वाले हैं और कार का नंबर भी हल्द्वानी का है। युवती भी मूल रूप से हल्द्वानी की रहने वाली है और रोजाना वहां से आ कर शहर के निजी अस्पताल में नौकरी करती है।विज्ञापन