कोटद्वार- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को कोटद्वार दौरे पर थे. यहां कोटद्वार में आपदा ग्रस्त इलाकों का सीएम ने निरीक्षण किया.
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय हेलीकॉप्टर से कोटद्वार के ग्रास्टनगंज स्थित हैलीपैड पहुंचे.
यहां पहुंचने के बाद सीएम धामी कार से सीधे आपदा ग्रस्त इलाकों के भ्रमण पर निकले. इस दौरान सीएम ने गाड़ीघाट स्थित क्षतिग्रस्त मोटर पुल, मालन पुल के साथ ही दूसरी जगहों पर आई आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया.
इस दौरान सीएम धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहाँ किअतिवृष्टि शिविर नुकसान की रिपोर्ट बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए है.साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भी उत्तराखंड में आई आपदा को लेकर गंभीर है और जल्द इसकी भरपाई के लिए आर्थिक मदद की घोषणा करेंगे.
बता दें कि उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से आम लोगों को काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है. लोगों को भारी बारिश की वजह से बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है.कहीं पर सड़कें धंसी हुई है, तो कहीं पर पानी ही पानी जमा हो गया है. कुछ ही सामान लाने में लोगों को तकलीफों से जुझना पड़ रहा है.