वाराणसी: जनपद में टमाटर के बढ़ते दाम के विरोध में बाउंसर लगवाकर टमाटर बेचने वाले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता के समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बड़ा गिफ्ट दिया है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अजय फौजी को समाजवादी पार्टी ने युवाजन सभा का प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल करते हुए “प्रदेश महासचिव” नामित किया है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बाउंसर के साथ टमाटर बेचे सुर्खियों में आने वाले अजय फौजी को युवाजन सभा का प्रदेश महासचिव बनाए जाने की घोषणा की है।
बाउंसर के साथ टमाटर बेच देश की राजनीति में मचाई थी हलचल, मुकदमा हुआ था दर्ज
बढ़ते टमाटर के विरोध में बाउंसर के साथ टमाटर बेचने वाले अजय फौजी वाराणसी के सिर्गोबर्धन के रहने वाले है। विगत दिनों टमाटर का विरोध करने के लिए एक दुकान पर बाउंसर लगवाकर टमाटर बिचवाया, जिसका वीडियो खुद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शेयर करते हुए सरकार पर तंज किया।
मामला तूल पकड़ा तो टमाटर विक्रेता सहित सपा नेता पर पुलिस ने लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया। टमाटर बेचने वाले पिता और पुत्र को जहां एक तरफ पुलिस ने जेल भेज दिया, तो वही सपा नेता मौके से फरार हो गया। जिसे पुलिस तलाश कर रही है।
सपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल…
बाउंसर लगाकर टमाटर बेचने वाले वाराणसी के सपा कार्यकर्ता को प्रदेश कार्यक्रणी में स्थान दिए जाने पर वाराणसी के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया है। वाराणसी के जिलाध्यक्ष सुजीत लक्कड़ ने अजय फौजी को पुराना संघर्षशील कार्यकर्ता बताया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने अपने एक युवा संघर्ष शील कार्यकर्ता को बड़ी जिम्मेदारी दी है, जिससे वाराणसी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी काफी उत्साहित है। नए युवाओं को समाजवादी पार्टी में संदेश दिया है, कि वह पार्टी कि नीतियों पर कार्य करेंगे तो पार्टी उन्हें भी मौका देगी।