नई दिल्ली; संसद के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है. सत्र के चौथे दिन भी मणिपुर हिंसा को लेकर हंगामा के भारी आसार हैं. पिछले तीन दिनों से दोनों सदनों में मणिपुर हिंसा को लेकर भारी हंगामा जारी है. इसको देखते हुए राज्यसभा के सभापति ने आप सांसद संजय सिंह को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया है. सत्र से निलंबित राज्यसभा सांसद संजय सिंह संदन के बाहर गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठे हैं.गौरतलब है कि पिछले तीनों दिन हंगामे की वजह से संसद की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी है. संसद का यह मानसून सत्र 11 अगस्त तक चलेगा. इस दौपान कुल 17 बैठकें होंगी. केंद्र सरकार मानसून सत्र में 31 बिल ला रही है. इसमें दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर भी एक अध्यादेश पास होना है. इस अघ्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी पहले से ही विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटी हुई है. सीएम अरविंद केजरीवाल देश के कई राज्यों का भ्रमण कर कई विपक्षी दलों के नेताओं को इस बिल का विरोध करने के लिए मना लिया है.