रूद्रपुर: रविवार को जिला अध्यक्ष हिमांशु गावा व महानगर अध्यक्ष सी पी शर्मा के नेतृत्व में तमाम कांग्रेसी सीएम के विरोध में किच्छा रोड ट्रचिंग ग्राउण्ड पहुंचे थे, यहां कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री धामी वापस जाओ के नारे लगाये साथ ही भाजपा सरकार और मेयर रामपाल के खिलाफ भी नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस यहां से कांग्रेसियों को पुलिस लाईन ले गयी।
इससे पूर्व धरना स्थल पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने कहा कि सीएम धामी नगर निगम की जिस बिल्डिंग का लोकार्पण कर रहे हैं वह विवादित है। बिना नक्शा पास किये बनाये गये इस भवन पर प्राधिकरण ने जुर्माना भी लगाया था। साथ ही इसका भवन का विवाद न्यायालय में भी विचाराधीन है। इसके बावजूद सीएम ने इस भवन का लोकार्पण करके नियम कानूनों का मजाक उड़ाया है। गावा ने कहा कि एक तरफ प्राधिकरण गरीबों को उनके आशियाने बनाने पर सख्ती से पेश आ रहा है वहीं दूसरी तरफ नगर निगम प्राधिकरण के नियमों को खुलेआम चुनौती दे रहा है। श्री गावा ने कहा कि नगर निगम पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। साढ़े चार साल में मेयर किच्छा रोड से कूड़े के पहाड़ को हटाने में भी नाकााम रहे हैं।
करोड़ों रूपसे इस कूड़े को हटाने के लिए अब तक खर्च किये जा चुके हैं इसके बावजूद कूड़े का पहाड़ जस का तस है। महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कह कि शहर में जलभराव, सड़कों की खराब हालत, नाले नालियों की बदतर हालत किसी से छिपी नहीं है इसके बावजूद मेयर अपनी वाहवाही लूटने में लगे हैं। जरा सी बारिश में भी शहर की सड़कें तालाब का रूप ले लेती है। विभिन्न वार्डों में कई कालोनियां जलभराव और सड़कों की दुर्दशा से जूझ रही हैं।
आये दिन लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन नगर निगम जनता की समस्याओं का समाधान करने के बजाय जनता की आवाज को दबाने का काम कर रहा है। नजूल का मुद्दा आज भी जस का तस है। बार बार भाजपा इस मुद्दे पर चुनाव में झूठे वायदे करती है उसके बाद भूल जाती है। नजूल नीति का लाभ आज तक लोगों को नहीं मिल पाया है।
गिरफ्तार किये गये कांग्रेसियों में जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा, महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, पवन वर्मा, सुनील आर्या, सतीश राजपूत, अबरार अहमद, शुभम रस्तोगी, कुंवरपाल कोली, मोहन खेड़ा, राघव सिंह, ममता रानी, दीप्ती गर्ग, उमा सरकार, देवी सरकार, अर्जुन विश्वास, गोपाल भसीन, भूपेन्द्र कुमार, बेबी सिकदार, संगीता देवी, संतोष, अविनाश, मोहम्मद खान, जमाल खान,बाबू विश्वकर्मा, प्रेम कोली, राज कपूर, परवूज कुरैशी, ओमप्रकाश गंगवार, सुरेश यादव, मोहन कुमार, राजेश कुमार, इजहार अंसारी, सलीम, अनवार अहमद, डा. शाहिद, राजेन्द्र पंडित, रईस अहमद,असीम , नवीन पंत, रमेश बोरा, आदि शामिल थे।