बहराइच : उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के थाना रिसिया क्षेत्र के अतरहरी निवासी मिज्जन जो पेशे से मजदूरी करते है उनका की उनके घर पर कोई नही था और उनके पत्नी बच्ची को लेकर अपने मायके चली गयी .और उनपर तलाक देने का आरोप लगाया और केश कर दिया जबकि पीड़ित मिज्जन का कहना कि वो अपनी पत्नी और बच्ची को लाना चाहते है .लेकिन पत्नी का मामा उन्हें बरगला रहा है .

पीड़ित मिज्जन मदद की गुहार लगाई
पीड़ित मिज्जन से 10 लाख रुपए देने के बाद सुलह की बात कर रहा ऐसे में पीड़ित मिज्जन अपने बीवी बच्ची को लाने के लिए मदद की गुहार लगा रहा वंही पीड़ित मिज्जन अपने परिवार को अपने पास लाने के लिए पुलिस अधीक्षक बहराइच के समक्ष भी मदद की गुहार लगाई है।
