गाजियाबाद के वसुंधर सेक्टर 13 स्थित मर्लिन सोसायटी की छठी मंजिल पर फ्लैट में एसी फटने से आग लग ई। घटना के बाद बिल्डिंग में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस और फायर कर्मियों ने पहले बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकाला। फिर पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया।
हाइड्रोलिक मशीन से लोगों को उतारा
चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने बताया कि फायर स्टेशन वैशाली पर सूचना मिली कि वसुंधरा सेक्टर 13 स्थित मर्लिन सोसायटी के फ्लैट नंबर 607 में एसी फटने से आग लग गई है। वैशाली से एफएसओ के साथ दमकल की 02 गाड़ियां मौके पर पहुंची। बिल्डिंग में फंसे सभी लोगों को बाहर निकालने के साथ ही आग बुझाई गई। आग को देखते हुए साहिबाबाद और कोतवाली से दो दमकल गाड़ियां बुलाई गईं। हाइड्रोलिक भी मौके पर पहुंच गई। सभी मंजिलों के गेट खोलकर दमकल कर्मियों ने सभी को नीचे उतारा। *बुजुर्ग महिला को सुरक्षित नीचे उतारा* सीएफओ ने बताया कि साथ ही 605 में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला जो धुएं के कारण बाहर नहीं आ पा रही थी, उसे दमकल कर्मियों ने सुरक्षित नीचे उतारा और एंबुलेंस से तुरंत अस्पताल पहुंचाया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। आसपास के फ्लैटों को बचा लिया गया।