अगर आप सोशल मीडिया यूजर हैं । और नये ट्रेंड से परिचित रहते हैं, तो आपने बदो-बदी गाना जरूर सुना होगा । चाहत फतेह अली खान के इस गाने ने सोशल मीडिया पर भरपूर तहलका मचा रखा है. गाना बेहद मजेदार है और शायद ही कोई डिजिटल क्रिएटर होगा जिसने इस पर वीडियो नहीं बनाया होगा. यह इतना वायरल हुआ कि इसने यूट्यूब पर 2.8 करोड़ से अधिक व्यूज कमाए. चाहत फतेह अली खान ने यह बताया था कि यह उनका ओरिजिनल गाना है पर उसके कुछ ही दिनों बाद , गुरुवार को कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से यूट्यूब से उनका गाना डिलीट कर दिया गया. बता दें कि एक वीडियो से कितने रुपये उत्पन्न होते हैं , यह अलग अलग कारकों पर निर्भर करता है. 2.8 करोड़ व्यूज को मानकर चले तो इनके लिए एक क्रीएटर आम तौर पर 7,000 डॉलर से 112,000 डॉलर तक कमा सकता है. हम कम से कम भी लेकर चलें तो इस वीडियो से लगभग 9 लाख रुपये तक कमाएं गए होंगे, जो अब कॉपीराइट कानून के तहत यूट्यूब को वापस करने पड़ेंगे
यूट्यूब से डिलीट होने के बाद अब वह गाने का सीक्वल लेकर आने वाले हैं। हालांकि उनके नये गाने कब रिलीज होंगे इसको लेकर अभी कोई निर्धारित समय नही तय है.
बतादें कि गाने के अचानक हटाए जाने से फैन्स और श्रोता काफी निराश हो गए हैं. ‘आय हाय, ओय होय, बदो बदी, बदो बदी ‘ढेरों मीम्स और सोशल मीडिया कंटेंट का हिस्सा था जिसे अब फैन्स नहीं सुन पाएंगे पर यह हमेशा लोगों की यादों में जीवित रहेगा