दिल्ली : बाहरी-उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में बुधवार शाम आई आंधी के दौरान पेड़ गिरने से अलग-अलग स्कूटी पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त पुष्पेंद्र सिंह (23) और विजय (24) के रूप में हुई है। अलीपुर थाना पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है। हादसे के समय दोनों युवक पुश्ता रोड से गुजर रहे थे। इस बीच तेज आंधी के दौरान एक बड़ा पेड़ स्कूटी पर गिर गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि एक स्कूटी के परखच्चे उड़ गए।
दोनों युवक पुश्ता रोड होते हुए हिरंकी चर्च के पास पहुंचे थे कि तेज हवा से एक बड़ा पेड़ गिर गया। पुष्पेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विजय गंभीर रूप से जख्मी हो गया। राहगीरों ने विजय को नजदीकी बुराड़ी के अस्पताल पहुंचाया, जहां अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।