बरेली के भोजीपुरा क्षेत्र के युवक ने अपनी दुल्हन को किन्नर बताते हुए सुहागरात पर हंगामा कर दिया। दोनों पक्षों की सहमति से दुल्हन का मेडिकल परीक्षण कराया गया तो आरोप गलत निकला। बाद में आरोपी युवक ने साली से शादी कराने की जिद करते हुए चौथे दिन ही पत्नी को तलाक दे दिया। पीड़ित की तहरीर पर इज्जतनगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती का निकाह भोजीपुरा के गांव सैदपुर चुन्नीलाल निवासी युवक से इसी महीने हुआ था। शिकायत के मुताबिक निकाह के बाद दुल्हन विदा होकर ससुराल पहुंची तो पहली रात ही पति ने उसे किन्नर बताते हुए हंगामा कर दिया
उसने उससे दूरी बना ली। आरोप है कि पति और ससुराल वालों ने दुल्हन की पिटाई की। अगले दिन दुल्हन की बहन विदा कराने आई तो पति ने उसे ज्यादा खूबसूरत बताते हुए छेड़खानी की और शादी करने के लिए कहा। आरोप है कि दुल्हन मायके पहुंची तो पति और ससुराल वालों ने किन्नर से निकाह कराने की बात कहकर उनसे भी झगड़ा किया।
इस पर दोनों पक्षों ने दुल्हन का मेडिकल परीक्षण कराया। मेडिकल जांच में दुल्हन के किन्नर होने की बात गलत निकली। इसके बाद पति और ससुराल वाले दहेज में कार और दो लाख रुपये की मांग करने लगे। दहेज देने से मना किया तो पति ने तीन तलाक दे दिया। शादी के बाद चार दिन में ही तलाक होने से लड़की का परिवार सदमे में है।पीड़ित युवती का आरोप है कि युवक पहले भी एक महिला को शादी करके छोड़ चुका है। इज्जतनगर थाने में दुल्हन पक्ष ने तहरीर दी। सोमवार को समाजसेविका यास्मीन जहां के साथ पीड़ित महिला ने एसएसपी कार्यालय जाकर शिकायत की है। इज्जतनगर इंस्पेक्टर जयशंकर सिंह ने बताया कि आरोपों की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।