असमोली थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की रात एक युवती प्रेमी के घर पहुंच गई। युवती के प्रेमी के घर के बाहर चार घंटे तक खड़ी रही। जब दरवाजा नहीं खोला तो युवती ने डायल 112 पुलिस को फोन कर दिया
गांव में बैठी पंचायत ने रात में ही प्रेमी युगल का निकाह करा दिया। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का गांव के ही युवक से काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। रविवार की रात युवती प्रेमी के घर पहुंच गई, लेकिन घर का दरवाजा बंद था।
करीब चार घंटे तक दरवाजा नहीं खुला तो युवती ने पुलिस बुला ली। पुलिस ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया तो पता चला कि युवक के परिजन पहले ही घर छोड़कर जा चुके हैं। युवती के परिजनों को हुई तो वह भी मौके पर पहुंच गए और युवती को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन युवती प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ गई।