मथुरा में चलती ट्रेन में दौड़कर चढ़ना महिला यात्री को भारी पड़ गया। पैर फिसलने पर महिला ट्रेन से नीचे गिर पड़ी और ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गई। यात्री ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका। इसके बाद आरपीएफ टीम ने ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसी महिला को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया।
यह हादसा रविवार सुबह जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर हुआ। चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही 28 वर्षीय महिला डी-13 कोच से नीचे गिर गई। सिविल लाइन मोती टीला रोड तालबेहट खंडी ललितपुर झांसी निवासी सोनिया ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गई। ये देख ट्रेन में मौजूद एक यात्री ने चेन पुलिंग कर दी। महिला की हालत देख प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही आरपीएफ टीम मौके पर पहुंच गई
आरपीएफ टीम ने ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसी महिला को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। हादसे में महिला के बाएं पैर में गंभीर चोट आई है, उसे तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद परिजन महिला को अपने साथ निजी अस्पताल में ले गए। बताया जा रहा है कि महिला परिजनों के साथ मथुरा घूमने आई थी। घर वापस जाते समय यह हादसा हो गया।