चुनावी सरगर्मी के बीच एक बार फिर नारेबाजी को लेकर विवाद खड़ा हुआ है। आजमगढ़ के मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय सपा विधायक अखिलेश यादव के जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से यो वायरल हो रहा है। घटना रात के समय की है।
वीडियो में सपा विधायक और उनके समर्थक अल्पसंख्यक इलाके में जनसंपर्क कर रहे हैं। इस दौरान एक व्यक्ति जोकि पूर्व जिला पंचायत सदस्य है, उसका कथित रूप से पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं मामले में सपा विधायक ने इसको फेक वीडियो करार दिया है। जबकि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हरबंश मिश्रा ने मामले की जांच व कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी के यहां ज्ञापन सौंपा है। मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि इसकी जांच मुबारकपुर एसओ व साइबर सेल को सौंप गई है। यह भी जांच की जा रही है कि कहीं ऐसा ना हो कि वीडियो किसी और का हो और ऑडियो किसी और का लगा दिया गया हो। संपूर्ण जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि इस वीडियो में क्या नारेबारी हुई है।