देहरादून के वर्चुअल टूर का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया लोकार्पण, एसे कर सकेंगे डिजिटल भ्रमण

Spread the love

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को राजभवन देहरादून के वर्चुअल टूर का लोकार्पण किया। जिसके माध्यम से लोगों को राजभवन परिसर स्थित बोनसाई गार्डन, नक्षत्र वाटिका, राजप्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर, राजभवन आरोग्यधाम, राजलक्ष्मी गोशाला और पुस्तकालय के डिजिटल भ्रमण का अनुभव मिलेगा। यह वर्चुअल टूर दर्शकों को राजभवन के विविध और सुंदर प्राकृतिक दृश्यों के साथ जुड़ने का अवसर प्रदान करेगा।इसे यूपीईएस विश्वविद्यालय के सहयोग से तैयार किया गया, जो राजभवन की वेबसाइट governoruk.gov.in पर जाकर देखा जा सकेगा। वर्चुअल टूर के वीडियो संदेश में राज्यपाल ने कहा, राजभवन देहरादून एक ऐतिहासिक स्थान होने के साथ-साथ अपनी आकर्षक वास्तुकला और सुंदर बगीचों के लिए प्रसिद्ध है। यहां का शांतिपूर्ण वातावरण लोगों को प्रभावित करेगा।

कहा, वर्तमान समय तकनीक और आधुनिकता का समय है। एआई के माध्यम से पूरे विश्व में एक नई क्रांति का प्रारंभ हुआ है। एआई भविष्य की बात नहीं है, बल्कि यह वर्तमान में हमारे आस-पास अपनी अहम जगह बना रहा है। हमें भी समय की गति के साथ अपने कदम बढ़ाते रहना चाहिए, इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम राजभवन में एआई के माध्यम से विभिन्न नए प्रयोग कर रहे हैं, यह वर्चुअल टूर उन्हीं प्रयासों में से एक है।

कहा, हम चाहते हैं कि सभी देश व प्रदेशवासी राजभवन देहरादून की गौरवशाली विरासत और हमारे नवाचार प्रयोगों से खुद को जोड़ सकें और साथ ही अपने अनुभव भी साझा कर सकें। कार्यक्रम में राज्यपाल ने राष्ट्रपति को अपने तीस माह (ढाई वर्ष) के कार्यकाल पर आधारित कॉफी टेबल बुक कर्तव्य पथ पर अग्रसर… देवभूमि में सेवा के तीस माह भेंट की।

इस कॉफी टेबल बुक में राज्यपाल के ढाई साल के कार्यकाल से संबंधित अहम कार्यक्रमों की जानकारी और फोटोग्राफ्स का संकलन किया गया है। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने इससे पूर्व राजभवन स्थित राजप्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश-प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की। इस मौके पर प्रथम महिला गुरमीत कौर, सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, अपर सचिव स्वाति एस भदौरिया, यूपीईएस के कुलपति प्रो. श्रीराम शर्मा, संयुक्त निदेशक सूचना डॉ. नितिन उपाध्याय, वीरेंद्र सिंह पुंडीर, प्रो. पंकज बडोनी आदि उपस्थित रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *