गोंडा : कर्ज ने ली एक और व्यवसाई की जान। कर्ज में डूबे व्यवसाय ने गोली मार कर की आत्महत्या। सर में गोली मारकर सर्राफा व्यवसाय संजय सोनी ने की आत्महत्या। मृतक के शव के पास से बरामद हुआ एक तमंचा।
सुसाइड नोट लिखकर सर्राफा व्यवसाय ने कर्ज में डूबे होने की बताई बात। सुसाइड नोट में तीन लोगों द्वारा उत्पीड़न किए जाने की बात आई सामने। कर्ज का रुपये देने के बाद भी मांगे जा रहे थे ।
और रुपये। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया सुसाइड नोट कब्जे में लेकर की जा रही जांच। डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचे जांच में जुटी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हेतु। वजीरगंज थानाक्षेत्र के कठावा पुल पर मिला शव।