रुड़की में प्रियंका गांधी ने की जनसभा, कहा-उद्योगपतियों के हो रहे कर्ज माफ, किसान कर रहा आत्महत्या

Spread the love

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को रुड़की में जनसभा की। केएलडीएवी मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुई चुनावी सभा में केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर रखते हुए कहा, भाजपा के शासनकाल में बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हजारों-करोड़ों रुपये के कर्ज माफ हो रहे, जबकि किसानों के 10 हजार रुपये तक के भी कर्ज माफ नहीं किए जा रहे हैं। इससे किसान आत्महत्या कर रहा है।

आरोप लगाया, भाजपा समेत अन्य पार्टियां जनता को केवल बहकाने का काम कर रही हैं। जनसभा की शुरुआत हर-हर गंगे का जयकारा लगाकर की। उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा, सरकार जीएसटी के नाम पर छोटे व्यापारियों को लूट रही है। भाजपा के 10 साल के शासनकाल में देश का युवा बेरोजगार है। यही नहीं प्रधानमंत्री ने नोटबंदी की थी। इससे फायदा केवल भाजपा को हुआ।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *